☞ Name of the Post :- इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति हेतु द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन जारी (BSSC ( 10+2)*
☞ Organisations :- ➨ बिहार कर्मचारी चयन आयोग , पो - वेटनरी कॉलेज पटना -14
Post Update Date :- ➨ 02/01/2025
☞ Updated Short Information :- ➨ #BSSC Second Inter Level CCEद्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा Advt No- 02/23
उक्त विज्ञापन में आवेदन करने वाले तांती (ततवा) जाति के आवेदकों को सूचित किया जाता है कि वे अपना अत्यंत पिछड़ा वर्ग कोटि से संबंधित क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र बनवा लें।
☑️संबंधित आवेदकों से 'क्रीमीलेयर रहित प्रमाण-पत्र' प्राप्त करने हेतु आयोग का पोर्टल शीघ्र ही खोला जाएगा।
☞ Short Information :- ➨ विज्ञापन:- द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा
विज्ञापन संख्या:- 02/2023
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि - 27/09/2023
आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि - 11/12/2023
Name of Head Department ➨ BIHAR STAFF SELECTION COMMISSION PATNA
Post Name ➥ INTER LEVEL POST (निम्न वर्गीय लिपिक लेवल 2, लेवल - 3 ,लेवल - 4)
✿✿✿✿Application Fee✿✿✿✿
📍 *General , OBC /EBC & EWS -- ₹540*
📍 *SC/ ST -- ₹135*
📍 *सभी वर्गों के महिलाओं के लिए -- ₹ 135*
📍 *बिहार राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए -- ₹540*
परीक्षा शुल्क ( प्रारंभिक परीक्षा के लिए)
A. सामान्य वर्ग/पिछड़ा वर्ग/ अति पिछड़ा वर्ग के पुरूष अभ्यर्थी के लिए 540 ₹
B. अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति बिहार के स्थायी निवास के लिए 135₹
C. सभी श्रेणी के दिव्यांगों के लिए (अनुसूचित जाति जनजाति के समान) 135₹
D. सभी श्रेणी की महिलाएं (सिर्फ बिहार के स्थायी निवास के लिए)
E. बिहार राज्य के बाहर के लिए सभी श्रेणी के अभ्यर्थी पुरुष एवं महिला दोनों 540 ₹
परीक्षा शुल्क की राशि पर प्रक्रिया शुल्क (process Charge) एवं सेवा कर (Service Tax) अभ्यर्थी द्वारा वहन किया जाएगा। परिक्षा शुल्क अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन (Credit Card /Debit Card / UPI/Net banking आदि) माध्यम से जमा किया जाएगा ।
✿✿✿✿Eligibility Criteria ✿✿✿✿
✿✿Other Physical Requirements ✿✿
✿✿✿✿Age Limit ✿✿✿✿
अधिकतम उम्र सीमा - ...... विशेष उम्र सीमा में सरकार द्वारा छूट प्राप्त है (विज्ञापन नोटिस pdf देखे)
✿✿✿✿Important Dates ✿✿✿✿
➨ इंटर स्तरीय पदों पर नियुक्ति हेतु द्वितीय इंटर स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का विज्ञापन जारी (BSSC ( 10+2)*
📍 *कुल पदों की संख्या -- 11098*
📍 *ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि -- 27 सितंबर 2023*
📍 *ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि --*
*11 नवंबर 2023* न्यू विस्तारित तिथि 11/12/2023
✿✿Vacancy Details Categories wise✿✿
✿✿✿✿Exam Pattern ✿✿✿✿
✿✿✿✿Selection process✿✿✿✿
✿✿✿✿Pay Scale ✿✿✿✿
✿✿✿✿How to Apply✿✿✿✿
☞ 1. Eligibility
➨ कहा से प्राप्त करें सूचना ..........
BSSC inter Level Official Website कैसे जाएं
👉 Google, Google Chrome, Web browser , या किसी भी ब्राउजर से सर्च करें । BSSC Inter Level
Link 👉 Bihar Staff Selection Commission https://bssc.bihar.gov.in/ जाएं
👉 एक बार लिंक पर क्लिक करें और scroll down करके नीचे जाएं
👉 एडवांस tab पर क्लिक करें।
👉 Proceed to bssc .............. पर क्लिक करें।
👉 Notice board, home page पर जाएं।
➨Bihar Staff Selection Commission https://bssc.bihar.gov.in
☞ 3. Registration
➨ ऑनलाईन (Online) [रजिस्ट्रेशन करने के दिनांक 27.09.2003 से 09.11.2023 (न्यू विस्तारित तिथि 09/12/2023 )तक परीक्षा शुल्क ऑनलाईन पेमेन्ट गेटवे (online Payment Gateway जमा किया जा सकेगा। ☞ 4. Application Filling -
➨ नोट :- फॉर्म अप्लाई करने से पहले अच्छी तरह इस सूचना को पढ़े ।
📌Important Info Regarding BSSC 2nd Inter Level Combined Competitive Examination:
अप्लाई करने के लिए आवश्यक कागजात 👇👇👇
1.👉आधार कार्ड
2.👉मोबाइल नम्बर
3.👉इमेल आईडी
4.👉10वी मार्कशीट
5.👉12वी मार्कशीट
6.👉लाइव फ़ोटो (फ़ॉर्म भरते समय फ़ोटो खींचा जायेगा)
7.👉 साइन
8.👉आवासीय प्रमाण पत्र
9.👉नॉन क्रिमिलियर (EBC/BC)*
10.👉जाती प्रमाण पत्र (SC/ST)*
11. 👉Computer certificate DCA/ ADCA
12. 👉Typing certificate Hindi/ English
ये सब डॉक्यूमेंट बनवा लेना है, वेरिफिकेशन के समय काम आएगा।
अपनी योग्यता के अनुसार ही फॉर्म भरें। पदों की विस्तृत जानकारी इस पोस्ट के अंतिम में है ।
➨
☞ 6. Pay fee
➨
☞ 7. Submit Application
➨
☞ 8. Take Receipt of Fee & Application form
➨ ☞ 9. Prepare For Exam
➨
☞ 10. Follow The next process of Organization
➨
✿✿Important Link for You About this Post ✿✿
✿✿Selection Process Of This Post ✿✿
☞ Online Application
☞ Written Examination
☞ Physical Test
☞ Medical Examination
☞ Document verification
☞ Final
☞ Merit List
☞ Training
➨
✿✿✿✿Salary Structure of this Post✿✿✿✿
कुल 22 पोस्ट है सबके लिए आवश्यक क्वालिफिकेशन निम्न है
निम्न वर्गीय लिपिक लेवल 2
1. विभाग - पथ निर्माण विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट + कंप्यूटर पर हिंदी में वर्ड प्रोसेसिंग / टंकण (टाइपिंग)
2. विभाग - मध्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट + कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण
आवश्यक योग्यता - हिंदी एवं अंग्रेजी टाइपिंग अनिवार्य
3. विभाग - गृह विभाग (आरक्षी शाखा)
योग्यता - इंटरमीडिएट + कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण
आवश्यक योग्यता - कंप्यूटर पर हिंदी में वर्ड प्रोसेसिंग / टंकण (टाइपिंग)
4. विभाग - गृह विभाग (आरक्षी शाखा) विधि विज्ञान प्रयोगशाला
योग्यता - इंटरमीडिएट + कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण
आवश्यक योग्यता - कंप्यूटर पर हिंदी में वर्ड प्रोसेसिंग / टंकण (टाइपिंग)
नोट :- 3 और 4 पोस्ट के लिए same Qualification हैं।
5. विभाग - श्रम संसाधन विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट + हिंदी टंकण ज्ञान के साथ कंप्यूटर संचालन एवं टंकण
6. विभाग - अल्पसंख्यक कल्याण विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट + कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान
7. विभाग - पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट + कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान
8. विभाग - निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण (प्रशिक्षण पक्ष) श्रम संसाधन विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट + हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण ज्ञान के साथ कंप्यूटर संचालन
9. विभाग - श्रमायुक्त , श्रम संसाधन विभाग (श्रम पक्ष)
योग्यता - इंटरमीडिएट + हिंदी एवं अंग्रेजी टंकण एवं कंप्यूटर संचालन में विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम ( एम एस वर्ड, एम एस एक्सल, पावरप्वाइंट तथा इंटरनेट पर काम करने की दक्षता )
10.विभाग - नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय (आपदा प्रबंधन विभाग)
योग्यता - इंटरमीडिएट + कंप्यूटर टंकण ज्ञान + कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण
11. विभाग - पंचायती राज विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट + कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान
12. विभाग - खान एवं भूतत्व विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट +कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान
13. विभाग - परिवहन विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट +कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान
14. विभाग - नगर विकास एवं आवास विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट +कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान
15. विभाग - अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट +कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान
16. विभाग - पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट +कंप्यूटर संचालन एवं कंप्यूटर टंकण का ज्ञान
17. विभाग - सहकारिता विभाग
योग्यता - इंटरमीडिएट + कंप्यूटर टंकण का ज्ञान
18 . विभाग - राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पद नाम - राजस्व कर्मचारी
योग्यता - इंटरमीडिएट
🏦 लेवल - 3
19. विभाग - पंचायती राज विभाग
पद नाम - पंचायत सचिव
योग्यता - इंटरमीडिएट + कंप्यूटर पर टंकण तथा एम एस ऑफिस का ज्ञान
🏦 लेवल - 4
20 . विभाग - स्वास्थ्य विभाग, पद नाम - फाइलेरिया निरीक्षक
योग्यता - इंटरमीडिएट (विज्ञान)
21. विभाग - मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग (राजभाषा विभाग), पद नाम - सहायक अनुदेशक (टंकण )
योग्यता - इंटरमीडिएट + (हिंदी +अंग्रेजी टाइपिंग )
22. विभाग - मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग , पद नाम - टंकक सह लिपिक
योग्यता - इंटरमीडिएट + (हिंदी +अंग्रेजी टाइपिंग )
✔️✔️बिहार SSC inter Level vacancy Syllabus ✔️✔️
⭐⭐ परीक्षा की प्रकृतिः- वस्तुनिष्ठ⭐⭐
बिहार कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा संचालन नियमावली-2010 के आलोक में 40 (चालीस हजार से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर प्रारंभिक परीक्षा एक से अधिक चरणों में आयोजित की जा सकती है। विभिन्न चरणों में परीक्षा आयोजित किये जाने की स्थिति में परीक्षा परिणाम समानीकरण की प्रक्रिया अपनाते हुये तैयार की जाएगी।
👉 प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकृति की होगी। प्रारंभिक परीक्षा के माध्यम से कोटिवार उपलब्ध रिक्तियों के 05 (पाँच) गुणा संख्या के बराबर अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया जाएगा। मुख्य परीक्षा हेतु अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा।
⭐प्रारंभिक परीक्षाः प्रारंभिक परीक्षा में एक पत्र सामान्य ज्ञान का होगा, जिसके निम्नांकित विषय होंगे:-
(क) सामान्य अध्ययन।
(ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित
(ग) मानसिक क्षमता जाँच (Comprehension/Logic/Reasoning/Mental Ability) |
👉प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय होंगे। कुल प्रश्नों की संख्या 150 होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिये जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटा 15 मिनट की होगी। प्रारंभिक परीक्षा में भाषा का माध्यम हिन्दी / अंग्रेजी होगा अगर हिन्दी एवं अंग्रेजी के प्रश्न पत्रों में कोई भिन्नता होगी, तो अंग्रेजी के प्रश्न ही मान्य होंगे।
🧏सिलेबस प्रारंभिक परीक्षा सिलेबस निम्न प्रकार से है-
खंड (क) सामान्य अध्ययन :- इसमें प्रश्नों का उद्देश्य अभ्यर्थी के आस-पास के वातावरण की सामान्य जानकारी तथा समाज में उनके अनुप्रयोग के संबंध में उसकी योग्यता की जाँच करना होगा। वर्तमान घटनाओं और दिन-प्रतिदिन की घटनाओं के सूक्ष्म अवलोकन तथा उनके प्रति वैज्ञानिक दृष्टिकोण जैसे मामलों की जानकारी संबंधी ऐसे प्रश्न भी शामिल किये जायेंगे, जिनके बारे में जानकारी रखने की किसी भी शिक्षित व्यक्ति से अपेक्षा की जाती है। इसमें बिहार भारत और इसके पड़ोसी देशों के संबंध में विशेष रूप से प्रश्न पूछे जा सकते हैं।
(i) सम-सामयिक विषय:- वैज्ञानिक प्रगति राष्ट्रीय / अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार भारतीय भाषाएँ, पुस्तक, लिपि, राजधानी, मुद्रा, खेल-खिलाड़ी, महत्वपूर्ण घटनाएँ।
(ii) भारत और उसके पड़ोसी देश :- पड़ोसी देशों का इतिहास, भारत का इतिहास, संस्कृति, भूगोल, आर्थिक परिदृश्य, स्वतंत्रता आन्दोलन, भारतीय कृषि तथा प्राकृतिक संसाधनों की प्रमुख विशेषताएं भारत का संविधान एवं राज्य व्यवस्था, देश की राजनीतिक प्रणाली, पंचायती राज, सामुदायिक विकास पंचवर्षीय योजना एवं राष्ट्रीय आन्दोलन में बिहार का योगदान ।
खंड (ख) सामान्य विज्ञान एवं गणित- इसमें सामान्यतः मैट्रिक स्तर के निम्न विषय से प्रश्न पूछे जा सकते हैं:-
(i) सामान्य विज्ञान भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, भूगोल ।
(ii) गणित- संख्या पद्धति से संबंधित प्रश्न पूर्ण संख्याओं का अभिकलन, दशमलव और भिन्न संख्याओं के बीच परस्पर संबंध, मूलभूत अंक गणितीय संक्रियाएं प्रतिशत, अनुपात तथा समानुपात, औसत ब्याज एवं लाभ और हानि ।
खंड (ग) मानसिक क्षमता जाँच :-- इसमें शाब्दिक एवं गैर शाब्दिक दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं। इस घटक में निम्न से संबंधित यथासंभव प्रश्न पूछे जा सकते हैं- सादृश्य, समानता एवं भिन्नता, स्थान कल्पना, समस्या समाधान, विश्लेषण, दृश्य स्मृति, विभेद, अवलोकन, संबंध अवधारणा, अंक गणितीय तर्कशक्ति, अंक गणितीय संख्या श्रृंखला, कूट लेखन एवं कूट व्याख्या
........... More info coming soon
✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿✿
☞ Go to home ............................................................................................ 👉 www.careerdiary.net
☞ Join telegram channel............................................................................... 👉 Join now
No comments:
Post a Comment